एसएमसी बीरु में दो दिनी मेडिकल शिविर दो से
देश के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा जेम्स थोमस एसएमसी बीरु में आयोजित शिविर में मरीजो का इलाज करेगें। एसएमसी बीरु के निदेशक अरविन सुशील ने बताया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाMon, 27 Dec 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें
सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
देश के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा जेम्स थोमस एसएमसी बीरु में आयोजित शिविर में मरीजो का इलाज करेगें। एसएमसी बीरु के निदेशक अरविन सुशील ने बताया कि डा जेम्स थोमस दो और तीन जनवरी को हास्पिटल में उपलब्ध रहेगें। उन्होने इच्छुक मरीजो से पंजीयन कराने की अपील की है।
