सिमडेगा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
शिवनगर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में खुंटीटोली में में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच खेला गया। जिसमें अंबेडकर क्लब ने डीपाटोली को दो रन से जीतकर एवं लिटिल स्टार शिवनगर खूंटीटोली ने नदीटोली को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। बताया गया कि दो जनवरी को 10 बजे से रोमन रेंज बनाम श्रवण सीसी के बीच एवं 12 बजे से सपोर्टिंग सीसी बनाम कुल्लू सीसी के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीनू नायक, सागर, अरुण, अमित, खगेश, संजय, रोनित, लालू, संजय, मंजीत, सोमू, अनीश, सावन आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
-