सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
सड़क सुरक्षा माह को ले मंगलवार को एनएच 143 पर परिवहन विभाग के वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एमवीआई अरुण कुमार झा ने बीरू रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप, ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कमलापानी में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों से, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज ना होने पर कुल 93,000 रुपये का चालान काटा गया। मौके पर एमवीआई द्वारा वाहन चालकों से गाड़ी चलाते समय सभी आवश्यक कागजात एवं हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील भी की गई। मौके पर सड़क सुरक्षा के नितेश कुमार, अमरजीत कुमार एवं जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
-