ट्रांसफार्मर जला, चार दिनों से अंधेरे में है ईदगाह मुहल्ला
शहरी क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ले का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। जिससे मुहल्लेवासी पिछले चार दिनों से परेशान है। लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 25 Aug 2022 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।
शहरी क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ले का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। जिससे मुहल्लेवासी पिछले चार दिनों से परेशान है। लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। बिजली बाधित होने के कारण बच्चो की पढाई लिखाई और कई व्यापारिक कार्य पूरी तरह से प्रभावित होने की बात मुहल्ले वासियों ने कही है। मुहल्ले वासियों ने विभाग के वरीय अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
