Tragic Road Accident Claims Three Lives in Bolba Village Calls for Regular Vehicle Checks सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTragic Road Accident Claims Three Lives in Bolba Village Calls for Regular Vehicle Checks

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

बोलबा के लेटाबेड़ा गांव में बुधवार रात सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कोमल और गुलशन शामिल हैं। कोमल आंठवी कक्षा का छात्र था और उसके पिता गोवा में काम करते हैं। गांव में मातम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 26 Dec 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

बोलबा, प्रतिनिधि। बोलबा के लेटाबेड़ा गांव में बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत से गांव में मातम का माहौल है। मृतकों में विशाल डुंगडुंग ओडिसा के टांगर गांव का रहने वाला था वहीं कोमल डुंगडुंग मालसाड़ा पोखरटोली गांव निवासी था और गुलशन कुल्लू अपने नाना के घर पोखरटोली आया हुआ था। गुरुवार को जैसे ही कोमल और गुलशन का शव पोखरटोली गांव पहुंचा वैसे ही पूरे गांव में चिख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी। हर एक लोगों की आंखे नम नजर आ रही थी। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि गांव के दो बेटे अब उनके साथ नहीं है। बताया गया कि कोमल आंठवी कक्षा का छात्र था और उसके पिता प्रवासी मजदूर है जो फिलहाल गोवा में है। कोमल के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इधर गुलशन भी क्रिसमस का त्योहार मनाने अपने नाना सिलवेस्टर केरकेटटा के घर आया हुआ था। नाना घर के सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल था। गुलशन ठेठईटांगर प्रखंड के कर्रामुंडा वृ़ंगाटोली का रहने वाला था। उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर्रामुंडा वृंगाटोली में ही किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रो में नियमित रुप से हो वाहन जांच

घटना के बाद लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की। लोगों ने कहा कि सड़क दुर्घटना का अधिकतर कारण शराब के नशे में वाहन चलाना है। लोगों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रुप से वाहन जांच अभियान चलाने का आग्रह किया है ताकि दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।