Tragic Incident in Simdega Mother and Son Drown in Well कुएं में गिरे बेटे को बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, मां-बेटे की दोनों की हुई मौत, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTragic Incident in Simdega Mother and Son Drown in Well

कुएं में गिरे बेटे को बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, मां-बेटे की दोनों की हुई मौत

सिमडेगा के कोनमेंजरा धांगरटोली गांव में एक मां और उसके दो साल के बेटे की कुएं में डूबने से मौत हो गई। महिला कपड़े धोने गई थी और बच्चे को कुएं के किनारे रखा था। बच्चा गिर गया और बचाने की कोशिश में मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 20 Sep 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
कुएं में गिरे बेटे को बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग, मां-बेटे की दोनों की हुई मौत

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ठेठईटांगर थाना क्षेत्र स्थित कोनमेंजरा धांगरटोली गांव में शुक्रवार की देर शाम कुएं में डूबकर मां और बेटे की मौत हो गई। बताया गया कि शुक्रवार की शाम गांव निवासी मीना सोरेंग नामक महिला गांव के ही एक कुंए में कपड़ा धोने के लिए गई। इस क्रम में मीना अपने दो साल के बच्चें को भी साथ में ले गई थी। महिला अपने बच्चे को कुंए के किनारे रखकर कपड़ा धोने लगी। इसी क्रम में बच्चा अचानक कुंए में गिर गया। बच्चे को कुंए में गिरता देख वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया। बच्चों की शोर को सुनकर मीना सोरेंग कुंए की तरफ दौड़ी और बेटे को बचाने के लिए कुंए में छलांग लगा दी।

तैरने नहीं जानने के कारण मीना भी कुंए के गहरे पानी में डूब गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग जुटे और कुंए में डुबे मां और बेटे को निकालने का प्रयास किया। लगभग आधे घंटे के मशक्क्त के बाद ग्रामीणों ने दोनो को कुंए से बाहर निकाला लेकिन तबतक काफी लेट हो चुकी थी, दोनों की सांसें थम चुकी थी। इधर ग्रामीणों ने महिला को तुंरत सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुरे गांव में मातम का माहौल है। इधर पुलिस भी घटना स्थल पहुंच मामले की जांच कर रही है। इधर परिजन दो साल के मासूम बच्चे निलेश सोरेंग को भी लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।