ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाआज 5600 लोगो का होगा कोरोना जांच

आज 5600 लोगो का होगा कोरोना जांच

जिला प्रशासन के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिए लगातार कोरोना जांच कराया जा रहा...

आज 5600 लोगो का होगा कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 15 Sep 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिए लगातार कोरोना जांच कराया जा रहा है। एसी अमरेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा ने 15 सितम्‍बर को पुरे जिले में 5600 लोगो को कोरोना जांच कराने का लक्ष्‍य निर्धारित करते हुए ई मुलाकात के माध्‍यम से जिले के सभी बीडीओ, सीओ एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियो को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया। उनहोने बताया कि शिविर के माध्‍यम से क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्‍य, पसस,सखी दीदी महिला समूह सदस्‍य,पीडीएस दुकान संचालक, शिक्षक, आंगनबाडी सेविका सहायिका,सभी दुकानदार एवं संदिग्‍ध लोगो का जांच कराया जाना है। उन्‍होने जांच शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए शिविर लगाने के लिए प्रखंडो एवं नप क्षेत्र में जगह भी निर्धारित किया।-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें