Three-Day Tulsi Worship and Awareness Program Concludes in KYTANG तीन दिवसीय तुलसी पूजन सह जागरण कार्यक्रम सम्पन्न, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsThree-Day Tulsi Worship and Awareness Program Concludes in KYTANG

तीन दिवसीय तुलसी पूजन सह जागरण कार्यक्रम सम्पन्न

बानो, प्रतिनिधि। राउउवि केवाईटांग में तीन दिवसीय तुलसी पूजन कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, कौशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 27 Dec 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय तुलसी पूजन सह जागरण कार्यक्रम सम्पन्न

बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के राउउवि केवाईटांग परिसर में तीन दिवसीय तुलसी पूजन सह जागरण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में समाज के काफी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप जला कर किया गया। महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। बलराम सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय तुलसी पूजन कार्यक्रम में महिला पुरुष द्वारा रात्रि जागरण किया गया। समापन कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के शिवशरण सिंह ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों की शिक्षा को जरुरी बताया। साथ ही समाज के प्रबुध्द एवं युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए आगे आने की बात कही। महिपाल सिंह ने कहा कि नव युवक एवं युवतियों को पढ़ाई के बाद जॉब के पीछे भागने की जरूरत नही है। कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने की बात कही। पीएलवी अशोक तिवारी ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सहोदर सिंह, जलेन्द्र सिंह, रामप्रसाद सिंह, विश्वभर सिंह, राम प्रसाद सिंह, गंगाधर सिंह, रविन्द्र सिंह सहित समाज के सभी लोगों का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।