ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगायुवा उत्प्रेरकों का तीन दिनी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शुरु

युवा उत्प्रेरकों का तीन दिनी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शुरु

तेजस्विनी परियोजना के तहत मंगलवार को सदर ब्‍लॉक के सभी क्‍लस्‍टर में युवा उत्‍प्रेरकों का तीन दिनी उन्‍मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया...

युवा उत्प्रेरकों का तीन दिनी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शुरु
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 07 Jul 2020 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

तेजस्विनी परियोजना के तहत मंगलवार को सदर ब्‍लॉक के सभी क्‍लस्‍टर में युवा उत्‍प्रेरकों का तीन दिनी उन्‍मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्‍ताओं ने कहा कि तेजस्विनी योजना सिर्फ एक परियोजना नहीं यह एक मिशन है। जो जिले की किशोरियों को नयी जिंदगी देगा। इस योजना से जुड़े लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि ये एक सरकारी योजना तो है ही, साथ ही ये एक सामाजिक कार्य भी है। जिससे ग्रामीण किशोरियों की जिदंगी में बदलाव लाया जा सके। इधर सेवई में मुखिया शंकर महली ने तेजस्विनी परियोजना किया। मौके पर प्रखंड समन्वयक योगेश कुमार, पर्यवेक्षक आलोक वर्मा, क्लस्टर कॉर्डिनेटर्स योगेंद्र पांडा ने परियोजना के उद्देश्य और महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बीरबल मेहर, लक्ष्मीनिया खेस आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें