ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाअपने ही रिश्तों के खून से लाल होता रहा वर्ष 2021

अपने ही रिश्तों के खून से लाल होता रहा वर्ष 2021

सिमडेगा जिला वर्ष 2021 में अपने ही खून के हाथों से लाल होता नजर आया। इस वर्ष कहीं भाई ने भाई को जान से मार डाला, तो कहीं भतीजे ने चाचा को मौत का घाट...

अपने ही रिश्तों के खून से लाल होता रहा वर्ष 2021
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाMon, 27 Dec 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा छोटु बड़ाईक

सिमडेगा जिला वर्ष 2021 में अपने ही खून के हाथों से लाल होता नजर आया। इस वर्ष कहीं भाई ने भाई को जान से मार डाला, तो कहीं भतीजे ने चाचा को मौत का घाट उतार दिया। हत्या की अगर बात करें तो अधिकतर हत्या का कोई खास कारण भी नहीं है। सभी हत्याएं मामूली विवाद और नशापान के कारण घटी है। इस वर्ष जनवरी माह से अब तक लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत अपनो के हाथों हो चुकी है। कोरोना के दहशत में जिंदगी जीने वाला समाज कोरोना काल में ही इतना वीभत्स, भयानक व घृणास्पद हो जायेगा, यह सोच पाना लगभग असंभव है। अब तक इन 12 माह में कई डराने वाली खबरें सामने आई है, जिससे एक बात तो साफ ही कि सिमडेगा की भूमि अपनो ही रिश्तों के खून लाल हो रहा है।

भतीजा ने कर दी थी अपने चाचा की हत्या

बानो थाना क्षेत्र के पाबुड़ा गिरजा टोली गांव में महिला मारथा लुगुन की हत्या उनके भतीजा सिप्रियन लुगुन ने अपने दोस्‍त विजय के साथ कर दिया था। यहां अपनी चाची को भतीजा ने इसलिए मौत का घाट उतार दिया कि उनकी चाची के साथ बाइक मरम्मत करवाने को लेकर छोटी से विवाद हुई थी। इससे नराज होकर भतीजे ने अपनी चाची को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी।

पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने कर दी अपने बड़े हत्या की हत्या

बोलबा थाना क्षेत्र के पालेमुंडा करंजटोली गांव में भी भाई के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना घटी थी। यहां पारिवारिक विवाद में छोटे भाई संदीप लुगुन ने ही अपने बड़े भाई अजित लुगुन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। हालांकि आरोपी को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बरसलोया में भी छोटा भाई ने ही कर दी थी बड़े भाई का हत्यारा

कोलेबिरा के बरसलोया कुबीटोली गांव में छोटे भाई असीम टोपनो ने ही अपने बड़े भाई अनिल तोपनो की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। बड़े भाई का गांव के ही एक व्यक्ति की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर घर में हमेशा विवाद होते रहता था। जिससे परेशान होकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कुदाल से मारकर कर दी थी।

पति ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी थी अपनी पत्नी की हत्या

सदर थाना क्षेत्र के खूंटीटोली सड़क टोली मोहल्ले में तो पति पत्नी के बीच का सुखयम जीवन भी मामूली विवाद में मौत का कारण बन गया। यहाँ सुजल लकड़ा नामक ग्रामीण ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी उर्मिला एक्का की हत्या टांगी से काटकर कर दी। घटना के बाद आरोपी सुजल फरार हो गया था। हालांकि इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पड़ोसी रिश्‍तेदार ने कर दी थी 50 वर्षीय महिला की हत्या

कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डोमटोली पंचायत के करमटोली गलायटोली में एक 50 वर्षिय महिला बसंती देवी की हत्या की गई थी। पुलिस गिरफ्त में आए हत्‍या का आरोपी गांव का पड़ोसी रिश्तेदार ही निकला था।

आपसी विवाद में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या

कुरडेग थाना क्षेत्र स्थित चडरीमुंडा गांव में आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की टांग से काटकर हत्या कर दी थी। यहां बडे भाई कुमेश रात में अपने आप में बड़बड़ा रहा था। जिससे कृष्णा ने समझा कि बड़ा भाई उन्हें डांट रहा है और इसी बात पर दोनों के बीच विवाद उत्‍पन्‍न हो गया था। जिसके बाद कुल्हाड़ी से काटकर कृष्‍णा ने बड़े भाई की हत्या कर दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें