ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगावर्ष प्रतिपदा शोभायात्रा में सनातन परंपरा पर आधारित झांकी निकलेगी-- सिंह

वर्ष प्रतिपदा शोभायात्रा में सनातन परंपरा पर आधारित झांकी निकलेगी-- सिंह

जय श्रीराम समिति की बैठक लोहरदगा के कुडू लावागांई मंदिर प्रांगण में जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह व मन्हो पंचायत के ग्राम हेंदलासो में प्रवीण...

वर्ष प्रतिपदा शोभायात्रा में सनातन परंपरा पर आधारित झांकी निकलेगी-- सिंह
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाMon, 28 Mar 2022 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा, संवाददाता।

जय श्रीराम समिति की बैठक लोहरदगा के कुडू लावागांई मंदिर प्रांगण में जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह व मन्हो पंचायत के ग्राम हेंदलासो में प्रवीण राम की अध्यक्षता में हुई। जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने सभी सनातनियों को नव वर्ष प्रतिपदा शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इसमें सनातन परंपरा पर आधारित झांकी मुख्य केंद्र बिंदु होगा। सुरसा की बैठक में अशोक भगत ने कहा कि दो अप्रैल नववर्ष विक्रम संवत के दिन शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल होंगे। शोभायात्रा एक आकर्षक का केंद्र होगा। प्रखंड प्रभारी अवधेश मिश्रा ने कहा नववर्ष धूमधाम से मनाने के लिए शोभायात्रा में शामिल हो। संध्या में अपने घरों के बाहर दीप अवश्य जलाएं। प्रवीण राम ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार नववर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है। शोभायात्रा को लेकर लोगों मे काफी उल्लास है। बैठक में जिला संरक्षक अनुप गुप्ता, जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो, जिला उपाध्यक्ष अनिल उरांव, कुडू प्रखंड प्रभारी विक्की कसेरा व विनोद प्रसाद, कपिंद्र महतो, जिला महामंत्री मिथुन तमेडा़, धनु प्रसाद साहू, किस्को प्रखंड प्रभारी चंदन साहू, भंडरा प्रखंड प्रभारी अवधेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, मुकेश यादव, अभिलाष मिश्रा, चंदन महतो मौजूद हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें