ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाजंगली हाथियों के झुंड ने 14 घरों का ढहाया

जंगली हाथियों के झुंड ने 14 घरों का ढहाया

बानो प्रखंड के गिरदा स्थित जोरपोंडा एवं जमतई में जंगली हाथियों ने जाम कर उत्पात मचाया। हाथियों के उत्‍पाद से 14 घर ध्‍वस्‍त हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात्रि एक बजे लगभग हाथियों का एक झुंड...

जंगली हाथियों के झुंड  ने 14 घरों का ढहाया
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 30 May 2018 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बानो प्रखंड के गिरदा स्थित जोरपोंडा एवं जमतई में जंगली हाथियों ने जाम कर उत्पात मचाया। हाथियों के उत्‍पाद से 14 घर ध्‍वस्‍त हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात्रि एक बजे लगभग हाथियों का एक झुंड गाँव आया। गर्मी के कारण ग्रामीण बाहर आंगन में सोए हुए थे। जानकारी मिलने पर गाँव मे हड़कंप मच गया। कई घरों को हाथियों ने दीवाल तोड़ कर रखे अनाज खाये तथा सामानों को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया। हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी भयभीत है। उन्होंने प्रसाशन से सुरक्षा की मांग की है। इधर घटना की सूचना मिलने पर एएसआई जेएन माझी और वन कर्मी लोलस बाड़ा ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में भाजपा जिला कार्य समिति राजेश बड़ाईक ने बन बिभाग को ज्ञापन सौंप कर घटना की जानकारी दी तथा मुआवजा की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें