ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगामेला समिति ने गांधी मेला का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

मेला समिति ने गांधी मेला का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

मेला प्रबंधन समिति के द्वारा शनिवार को गांधी मेला स्‍थल का निरीक्षण किया गया। डीडीसी दिनेश कुमार सिंह की अध्‍यक्षता में गांधी मेला स्‍थल पहुंची टीम ने मेला के संवेदक और दुकानदारो को बेहतर मेला संचालन...

मेला समिति ने गांधी मेला का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSun, 26 Jan 2020 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

मेला प्रबंधन समिति के द्वारा शनिवार को गांधी मेला स्‍थल का निरीक्षण किया गया। डीडीसी दिनेश कुमार सिंह की अध्‍यक्षता में गांधी मेला स्‍थल पहुंची टीम ने मेला के संवेदक और दुकानदारो को बेहतर मेला संचालन के लिए दिशा निर्देश दिया। मेला स्‍थल में लगने वाले होटल और खाजा मिठाई दुकानदारो को गुणवता पुर्ण खाद्य सामग्री बनाने का निर्देश देते हुए समानो को ढककर रखने और पेजयल के लिए आरओ वाटर का प्रयोग करने की बात कही। इसके अलावे अधिकारियों ने झूला एवं खेल तमाशे वालो को समिति द्वारा निर्धारित दर पर ही झूला चलाने का निर्देश दिया। मेला स्‍थल की साफ सफाई, रोशनी की व्‍यवस्‍था के लिए भी संवेदक को दिशा निर्देश दिया गया।बडा झूला का 40 तो बच्‍चो के झूले के लिए 20 रुपए किया गया निर्धारितमेला प्रबंधन समिति के द्वारा मेले में लगने वाले विभिन्‍न्‍प्रकार के झूलो के लिए दर निर्धारित किया गया है। पिछले वर्ष के आधार पर इस वर्ष बडा झूला के लिए 40 रुपए, नौका झूला के लिए 40, ब्रेक डांस के लिए 40, टोरा टोरा 40, रेंजर झूला 50, बच्‍चा झूला 20 और बच्‍चा वाटर झूला 20 रुपए तय किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें