ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगापीएम स्वानिधि योजना के बारे में विस्तार से लाभुको को मिला प्रशिक्षण

पीएम स्वानिधि योजना के बारे में विस्तार से लाभुको को मिला प्रशिक्षण

डे एनयुएलएम की मिशन प्रबंधक राहिल डुंगडुंग की अध्‍यक्षता में गुरुवार को फुटपाथ दुकानदारो का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया...

पीएम स्वानिधि योजना के बारे में विस्तार से लाभुको को मिला प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 23 Jul 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

डे एनयुएलएम की मिशन प्रबंधक राहिल डुंगडुंग की अध्‍यक्षता में गुरुवार को फुटपाथ दुकानदारो का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबधंक कुंदन कुमार सहित बैंक के कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। बैठक में दुकानदारो को पीएम स्‍वानिधि योजना के बारे में विस्‍तार से बताया गया। कहा गया कि कोविड 19 के कारण फुटपाथ विक्रेताओ की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। और जो दुकान नहीं लगा पा रहे है। इस स्थिति में जरुरतमंद फुटपाथ विक्रेताओ को सरकार के द्वारा अनुदानित दर पर दस हजार रुपए लोन दिए जाने का प्रस्‍ताव दिया गया है। इस पर विस्‍तार से चर्चा की गई। ताकि अधिक से अधिक स्‍ट्रीट वेंडर योजना का लाभ उठा सके। प्रशिक्षण शिविर में 15 फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे। मिशन प्रबंधक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरु किए गए आत्‍मनिर्भर योजना के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी गई। मौके पर सामुदायिक संगठन कर्ता उषा चोपडा, अमृत बडाईक, खुशबू बाडा, मरिया बेक, अनिता कुजूर, उर्सूला लकडा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें