सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
जिला परिषद प्रधान कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को जिप कार्यालय में हुई। समिति के प्रभारी बिरसा मांझी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई विषयो पर चर्चा की गई। बैठक में डाक बंगला बंदोबस्ती के लिए नियम एवं शर्तो का निर्धारण किया गया। सदर प्रखंड में निर्मित डाक बंगला के रख रखाव के लिए पांच वर्षो के लिए 15 लाख रुपए राजस्व की निर्धारण किया गया। वहीं कोलेबिरा डाक बंगला के लिए दो लाख, कुरडेग डाक बंगला के लिए तीन लाख, केरसई एवं बांसजोर के लिए डेढ डेढ लाख रुपए का निर्धारण किया गया। बैठक में 15 वें वित्त मद के तहत प्रस्तावित कई योजनाओ को भी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। बैठक में जिप कार्यालय में संविदा पर कार्यरत कम्पयुटर ऑपरेटर और चालक का सेवा विस्तार दिसम्बर 2021 तक के लिए किया गया। बैठक में ईओ सरोजनी केरकेटटा सहित कई जिप सदस्य उपस्थित थे।