ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाखुद भी वैक्सीन लें और अपने परिचितो को भी दिलवाएं वैक्सीन:एसडीओ

खुद भी वैक्सीन लें और अपने परिचितो को भी दिलवाएं वैक्सीन:एसडीओ

शुक्रवार से जिले में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन योजना की शुरुआत की गई है। एसडीओ महेन्द्र कुमार ने बताया कि डीसी सुशांत गौरव ने हर अधिकारी को वैक्सीनेशन...

खुद भी वैक्सीन लें और अपने परिचितो को भी दिलवाएं वैक्सीन:एसडीओ
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 29 May 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि

शुक्रवार से जिले में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन योजना की शुरुआत की गई है। एसडीओ महेन्द्र कुमार ने बताया कि डीसी सुशांत गौरव ने हर अधिकारी को वैक्सीनेशन कार्य में लगाते हुए शत प्रतिशत लोगो को वैक्सीन देने की योजना बनाई है। एसडीओ ने कहा कि जिले के सभी सरकारी कर्मी, अधिकारी, अनुबंध कर्मी एवं अधिकारी को टीका देना सुनिश्चत करते हुए उनके परिवार वालो को भी टीका दिलाना सुनिश्चत करने का कार्य शुरु किया गया है। एसडीओ ने कहा कि इसके अलावे संवेदक, शिक्षक, मजदूर, दुकानदार, जनप्रतिनिधि, समाज के गणमान्य लोग, राजनीतिक पार्टी, एनजीओ एवं समाजिक संगठन, महिला समूह सभी लोगो से खुद भी वैक्सीन लेने एवं अपने परिचय के सभी लोगो को वैक्सीन दिलाने का कार्य भी शुरु किया गया है। उन्होने जिले में सुचारु रुप से चल रहे वैक्सीनेशन कार्य के लिए मीडिया के प्रति अभार वयक्त करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन कार्य को और सुलभ करते हुए मोबाईल वैन वैक्सीनेशन योजना की भी शुरुआत की गई है। जिसके तहत लोगो के घर एवं गांव जाकर वैक्सीन दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें