ठेठईटांगर प्रतिनिधि
प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के डोंगाडुबा गांव में में कुंड़हां समाज के तत्वाधान में हॉकी खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघज्ञटन मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर विधायक ने टूर्नामेंट आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोग खेल के माध्यम से अपने भाषा, संस्कृति, परम्परा को बचाने और युवाओं को खेल के माध्यम से एकजूट करने का सराहनीय कार्य किया है। कहा कि हमारी सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं खिलाडि़यों को नौकरी के साथ साथ सम्मान और अवसर देने के लिए कृत संकल्प है। खिलाड़ी खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा कायम रखते हुए अपना भविष्य निखारें। मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मो समी आलम, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने भी सम्बोधित किया। प्रतियोगिता में महतोटोली ने कारीबेड़ा को 30 से पराजित करते अगले चक्र में प्रवेश किया।