सिमडेगा हिटी
सिमडेगा जिला प्रकृति की सुंदरता के मामले में बेहद समृद्ध है। जंगलों से अच्छादित पठार, हरी-भरी हसीन वादियां, कलकल बहती नदियां और पहाड़ों के बीच से गुजरता झरना लोगों का मन मोह लेता है। आज 2020 का नव वर्ष है। नए वर्ष को लेकर जिले के सभी पर्यटक स्थल तैयार हो गए हैं। जिले के सभी लोग साल 2021 के स्वागत की तैयारी में है। नव वर्ष के स्वागत के लिए प्रकृति की गोद में बसे पर्यटक स्थल भी बाहें फैलाकर लोगो के स्वागत कर रही है। जहां पहुंचकर आप नए अनुभव के साथ नव वर्ष का सेलेब्रेट कर सकते हैं।
पयर्टक स्थल पर होगें सुरक्षा के इंतेजाम:एसपी
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर जिले के विभिन्न् पर्यटक स्थलों मे सैलानियो को कोई परेशानी न हो इसके लिए पर्यटक स्थलों में पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने जिलेवासियों से नशा मुक्त पिकनिक मनाने की बात कहते हुए कहा कि पिकनिक स्थल में जाने वाले लोग अंधेरा होने से पहले अपने घर आ जाएं। साथ ही अपने बच्चों पर भी विशेष ध्यान देने की बात अभिभावको से की है।