ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगागरीबों और दिव्यांगो के बीच मास्क बांट रहे है एसपी संजीव कुमार

गरीबों और दिव्यांगो के बीच मास्क बांट रहे है एसपी संजीव कुमार

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भी पुलिस परिवार पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। एसपी के निर्देश पर एक और जहां जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गरीब असहाय लोगों को भोजन कराने के लिए सामुदायिक...

गरीबों और दिव्यांगो के बीच मास्क बांट रहे है एसपी संजीव कुमार
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSun, 29 Mar 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भी पुलिस परिवार पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। एसपी के निर्देश पर एक और जहां जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गरीब असहाय लोगों को भोजन कराने के लिए सामुदायिक भोजनालय की शुरुआत की गई है। वहीं एसपी संजीव कुमार भी खुद सड़कों में बिना मास्क लगाए घूम रहे दिव्‍यांग एवं गरीबों के बीच मार्क्स का वितरण करते हुए उन्हें घर में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। एसपी संजीव कुमार लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी लोग को किसी भी चीज के लिए परेशान ना हो। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है कि जिले के लोगों को खाने-पीने से लेकर किसी चीज के लिए परेशानी ना हो। उन्होंने कोरोना वायरस को महामारी बताते हुए इससे बचाव के लिए सभी के सहयोग को जरूरी बताते हुए जागरूक होने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें