
आरक्षी पियुस होरो को पुलिस मैन ऑफ द वीक
संक्षेप: सिमडेगा में, एसपी एम अर्शी ने आरक्षी पियुस होरो को 'पुलिस मैन ऑफ द वीक' का पुरस्कार दिया। यह पुरस्कार कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए शुरू की गई योजना का हिस्सा है। आरक्षी को प्रशस्ति पत्र और उपहार...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी ने बुधवार को पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार प्रदान किया। आरक्षी पियुस होरो को वर्तमान सप्ताह के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक के पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर एसपी एम अर्शी ने आरक्षी पियुस होरो को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। विदित है कि एसपी एम अर्शी ने जिले में उत्कृष्ट टर्न आउट, कतर्व्य परायण्ता एवं अच्छे सोच वाले कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार देने की योजना शुरु की है। इसी के तहत वर्तमान सप्ताह में पियुस होरो का चयन किया गया है।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले आरक्षी की तस्वीर पूरे सप्ताह पर जिले के सभी थाना एंव ओपी के सूचना पट पर भी लगाया जाता है ताकि अन्य कर्मी भी प्रोत्साहित हो सके।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




