जेएसएलपीएस का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह एक्सपोसर विजिट कार्यशाला का आयोजन
सिमडेगा में पलाश जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शांति मार्डी के नेतृत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत जीसीएस संस्थान और एजुकेटर...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पलाश जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शांति मार्डी के नेतृत्व में रविवार को एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में
एक्सपोसर विजिट के क्रम में टीम सबसे पहले दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत जीसीएस संस्थान पहुंची जहां इलेक्ट्रीशियन एवं सिलाई के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है तथा प्रशिक्षण के उपरांत प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाती है। संबंधित संस्थान के पीआईए के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्थान के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद टीम एजुकेटर एक्स्ट्राऑर्डिनरी लिमिटेड संस्थान के कार्यालय पहुंची जहां प्रतिभागियों को सिलाई का प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट किया जाता है। सभी बुनियादी सुविधाओं को देखते हुए पूरी टीम को फैसिलिटेट कराया गया। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।