लगातार हो रही बारिश के बाद दिखा तबाही का मंजर, उफान पर नदी नाले

सिमडेगा में बारिश से जिले में आपातकाल, नदियों और डैमों में उफान, खेतों में पानी भरने से किसानों को लाभ।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 8 Aug 2024 08:41 PM
share Share

सिमडेगा, हिंदुस्तान टीम। जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 72 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में दिन भर बिजली की आवाजाही जारी रही। लगातार बारिश के कारण गांव-शहर के खेत खलिहान में हर तरफ पानी भर गया। नदी-नाले और डैम उफान पर है। सड़कों और गलियों में हर तरफ ही पानी नजर आ रहा है। बारिश के कारण लोग घरों में कैद रहे। शहर के कई इलाकों में जगह जगह जल जमाव हो गया है। जल जमाव होने से आने जाने वाले लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लगातार बारिश से कई कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इधर लगातार बारिश से टमाटर, मकई, मिर्चा को फसल को छोड़ अन्‍य सभी फसलों को फायदा होने का अनुमान किसानों ने जताया है। खासकर बारिश से धान, बदाम, पेचकी, उरद आदि फसलों को काफी फायदा होगा। इधर बारिश से सदर प्रखंड के काटुकोना में बने नवनिर्मित स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भी पानी में डूब गया। मुहल्‍ले के अंदर पानी घुंस जाने से कई मेडीकेटेड सामग्री खराब हो गई। उपकेन्‍द्र भवन के पानी में डूब जाने की सूचना पर उपप्रमुख सिलबेस्‍तर बाघवार मौके पर पहुंच जायजा लिया। बताया गया कि स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्र भवन समरसिंघा नदी के ठीक किनारे बनाए जाने के कारण यह समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई है। बारिश से सामटोली शिव मंदिर से कुरडेग रोड को जोड़ने वाली पथ में बना सड़क पानी से बह गया। इससे इस सड़क पर से आवागमण बाधित हो गया है। इधर बारिश के कारण पर्यटक स्थल केलाघाघ का दृश्य मनमोहक हो गया है। डैम से गिर रहा पानी लोगों को आकर्षित कर रहा है।

बारिश के बाद साहू मुहल्‍ला में जमा पानी

लगातार बारिश के बाद शहरी क्षेत्र के साहू मुहल्‍ले में पानी भर गया है। मुहल्‍ले में लगभग तीन फीट तक पानी बह रहा है। मुहल्‍ले में पानी भर जाने से मुहल्‍लेवासियों को घर तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं कई घरों में बारिश का पानी अंदर घुस रहा है। इधर बारिश के बाद शहर के अटल पार्क की चहारदिवारी भी गिर गई है। शहर के बीरु कम्पलेक्स के बेसमेंट में भी पानी भर जाने से दुकानदार काफी परेशान है।

समरसिंघा नदी में पुल के उपर से बह रहा है पानी

लगातार बारिश से गरजा से रेंगारी जाने वाले पहुंच पथ में कसईदोहोर के पास समरसिंघा नदी में बने पुल के उपर से पानी बह रहा है। पुल के उपर पानी बहने के बाद कुछ दिन के लिए आवागमन प्रभावित रही। हालांकि कई ग्रामीण साईकिल को कंधे में लादकर जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हुए देखे गए। इधर बारिश के कारण शंख, पालामाड़ी, हलवाई, देवनदी, दनगदी आदि भी उफान पर है।

अगस्‍त माह में हुआ 255.5 एमएम बारिश

अगस्‍त माह के शुरुआत से ही बारिश हो रही है। आठ अगस्त तक 255.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया जा चुका है। कृषि विभाग के द्वारा बताया गया कि अगस्त माह में 362.1 मिमी बारिश का अनुमान लगाया गया है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश पाकरटांड़ प्रखंड में 352.4 एमएम बारिश हुई है। वहीं सबसे कम सिमडेगा प्रखंड में 405.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें