सफलता के बीच चोरी की घटना को नहीं रोक पा रही है पुलिस
सिमडेगा जिला पुलिस के लिए वर्ष 2024 चिंता रहित रहा, लेकिन कुछ मामले अभी भी असुलझे हैं। जलडेगा पुलिस ने महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की, लेकिन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में कोनमेरला बाजार...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वर्ष 2024 जिला पुलिस के लिए चिंतारहित रहा। पूरे साल कोई बड़ी अपराध की घटना नहीं घटी है। पुलिस के द्वारा कई लंबित मामलो का भी निष्पादन किया गया है। कुछ असुलझे मामले भी हे जिसमें सदर थाना क्षेत्र के गरजा शंख नदी में बही छात्रा का शव आज तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दिसम्बर माह में जलडेगा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्कर ताहिर मियां की गिरफ्तारी भी बडी़ उपलब्धि है। ताहिर मियां टुपुदाना ओपी में पदस्थापित ओपी प्रभारी संध्या टोप्पो की हत्या का आरोपी था। पुलिस की सफलता और विफलता के बीच चोरी की घटना लगातार घटती रही। चोरी की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। वहीं हाट बाजारो में भी सुरक्षा की व्यवस्था करने में पुलिस पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है। हाल में ही जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला बाजार में एक व्यापारी से लाखो रुपए की लूट हुई थी जिसका उदभेदन नहीं हो पाया है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।