ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगासिमडेगा : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी

सिमडेगा : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में जिले के छात्रो ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले के डीएवी, केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रो का...

सिमडेगा : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 31 Jul 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में जिले के छात्रो ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले के डीएवी, केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रो का रिजल्‍ट बेहतर है। सीबीएसई 12 वीं विज्ञान संकाय में केद्रीय विद्यालय की छात्रा कंचन क्‍यूरी 95.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्‍त किया है। वहीं कॉमर्स में डीएवी स्‍कूल के छात्र अमन राज ने 90.86 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बना है। आट्र्स में नवोदय विद्यालय कोलेबिरा की छात्रा आईलीन केरकेट्टा 92.40 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है। इधर सभी सफल छात्रो को परिजनों और शिक्षकों ने शुभकामना दी है। डीएवी के प्राचार्य राकेश शर्मा, केवि स्‍कूल के प्रभारी प्राचार्य आशीष कुमार सिंह, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बीपी गुप्‍ता ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है।

सिमडेगा जिला टॉपर

विज्ञान संकाय

1) केन्‍द्रीय विद्यालय- कंचन क्‍यूरी - 95.2%

2) केन्‍द्रीय विद्यालय- उर्वशी कुमारी - 95%

3) डीएवि - संजना कुमारी - 94.4%

4) डीएवि- देव भरद्वार - 93%

5) जेएनवि- नौशीन आरजू- 91.60%

विद्यालयवार टॉपरों की सूची

जवाहर नवोदय विद्यालय

साइंस टॉपर

1) नौशीन आरजू- 91.60%

2 आकांक्षा कुजूर- 90.20%

3) विष्णु प्रिया - 85%

3) प्रेम प्रकाश चौरसिया- 85%

आर्ट्स टॉपर

1) आईलीन केरकेट्टा- 92.40%

2) विनीता कुमारी- 90.80%

3) जूली कुमारी- 87.80%

डीएवी स्‍कूल

साइंस टॉपर

1) संजना कुमारी - 94.4%

2) देव भरद्वार - 93%

3) तेजश्री कुमारी - 89%

कॉमर्स टॉपर

1)अमन राज - 90.86%

2) स्‍वरुप श्रीवास्‍तव - 90.4%

3) सगुफा नाज- 83.8%

केंद्रीय विद्यालय

साइंस टॉपर

1)कंचन क्‍यूरी - 95.2%

2) उर्वशी कुमारी - 95%

3) उर्मीला कुमारी - 92.6%

4) नितीश कु प्रमाणित- 90.4%

5) आकांक्षा प्रसाद - 90%

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें