Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाSimdega Chowkidar Recruitment Exam Admit Cards Released Verification and Physical Tests Scheduled

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेवसाईड से डाउनलोड करने का निर्देश

सिमडेगा जिले में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 18 अगस्त को होगी। एडमिट कार्ड ww.simdega.nic.in से डाउनलोड करें। 20-22 अगस्त को प्रमाण पत्र सत्यापन और 27-28 अगस्त को शारीरिक माप एवं जांच होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 13 Aug 2024 04:37 PM
हमें फॉलो करें

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसी ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने प्रेसवार्ता में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जिला के वेवसाईड ww.simdega.nic.in पर से डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में चौकीदार के रिक्त पदों के विरूद्ध चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 18 अगस्त को दिन के 11 बजे दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि उर्सलाईन कॉन्वेन्ट बालिका उवि सामटोली, संत मेरीज उवि सामटोली, सिगडेगा, संत जेवियर कॉलेज सामटोली, संत अन्ना बालक उवि, सामटोली, सिमडेगा कॉलेज और एसएस बालक उवि में परीक्षा आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 20 से 22 अगस्त तक सिमडेगा कॉलेज में किया जाएगा। जिसमें सभी अभ्यर्थी स्वयं निम्नलिखित प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के पश्चात् 27 और 28 अगस्त तक की अवधि में चौकीदार नियुक्ति से संबंधित शारीरिक माप एवं शारीरिक जांच की परीक्षा पुलिस लाईन सिमडेगा में आयोजित की गई है। जांच की तिथि 20 अगस्त को क्रमांक संख्या 0001 से 1000 तक, 21 अगस्त को क्रमांक 1001 से 2000 तक और 22 अगस्त को क्रमांक 2001 से 3005 तक के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सुबह नौ बजे पूर्वाह्न पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद प्रवेश नहीं दी जायेगी। भाषा में नागपुरी, मुंडारी, कुडुख एवं खड़िया के उम्मीदवार हैं।

-

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें