Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSimdega Catholic Community to Celebrate Jubilee Year 2025 with Grand Events

कैथोलिक धर्मावलंबी इस वर्ष 2025 में मनाएंगे जुबली वर्ष

सिमडेगा के कैथोलिक धर्मावलंबी वर्ष 2025 को जुबली वर्ष के रूप में मनाएंगे। इसमें सभी 40 पल्ली में धार्मिक कार्यक्रम होंगे और पवित्र क्रुस को घुमाया जाएगा। उद्घाटन समारोह रविवार को होगा, जिसमें बिशप...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 28 Dec 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, छोटू बड़ाईक कैथोलिक धर्मावलंबी वर्ष 2025 को पुरे वर्ष जुबली वर्ष के रूप में मनाएंगे। इसके तहत न सिर्फ जिला मुख्‍यालय स्थित संत अन्‍ना महागिरजाघर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। बल्कि सिमडेगा कैथोलिक धर्मप्रांत के सभी 40 पल्‍ली में भव्‍य रुप से समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जुबली वर्ष को लेकर बनाए गए पवित्र क्रुस को भी घुमाया जाएगा। इसके अलावे सालों भर सिमडेगा धर्माप्रांत के सभी पल्‍ली, मसीही धर्मावलंबियों के सभी गांव में भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जुबली वर्ष का रविवार को उद्घटन किया जाएगा। विजी फा इग्‍नासियुस टेटे ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे अलबर्ट एक्‍का स्‍टेडियम में मसीही विश्‍वासियों का जुटान होगा। जहां बिशप बिंसेंट बरवा जुबली वर्ष को लेकर बनाए गए क्रुस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहां से भव्‍य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा संत अन्‍ना महागिरजाघर तक जाएगी। जहां बिशप बरवा की अगुवाई में मिस्‍सा पूजा होगी। बिजी ने बताया कि उद्घाटन के बाद सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी 40 पल्‍ली में पवित्र क्रुस को समारोह आयोजित करते हुए घुमाया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2025 के पुरे वर्ष भर सिमडेगा धर्माप्रांत के सभी पल्‍ली, मसीही धर्मावलंबियों के सभी गांव में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

25वें साल को जुबली वर्ष के रूप में मनाने की परंपरा है

विजी फा इग्‍नासियुस टेटे ने कहा कि ईसाई मान्यता के अनुसार हर 25वें साल को जुबली वर्ष के रूप में मनाने की परंपरा रही है। अगला साल यीशु मसीह के दुनिया में आगमन का 2025 वां साल भी होगा। इस लिहाज से जुबली वर्ष हमारे लिये विशेष महत्व रखता है। यह पवित्र वर्ष भी होगा और हमारे लिये अनुग्रह का समय भी। उन्‍होंने कहा कि अगले वर्ष हमें आध्यात्मिक नवीनीकरण और ईश्वर के साथ पुनर्मिलन के लिए विशेष तैयारी करनी है। सिर्फ ईश्वर ही नहीं, बल्कि मनुष्यों के साथ भी मेल मिलाप की कोशिशें करनी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें