ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाधूमधाम व हर्षोल्‍लास से मना बिशप बिंसेंट बरवा का सिल्वर जुबली समारोह

धूमधाम व हर्षोल्‍लास से मना बिशप बिंसेंट बरवा का सिल्वर जुबली समारोह

सिमडेगा काथलिक धर्मप्रान्त के बिशप बिंसेंट बरवा का धर्माध्‍यक्षीय 25वां सिल्वर जुबली समारोह संत अन्ना महागिरजाघर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ...

धूमधाम व हर्षोल्‍लास से मना बिशप बिंसेंट बरवा का सिल्वर जुबली समारोह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाMon, 13 Nov 2023 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा, हिंदुस्‍तान प्रतिनिधि।
सिमडेगा काथलिक धर्मप्रान्त के बिशप बिंसेंट बरवा का धर्माध्‍यक्षीय 25वां सिल्वर जुबली समारोह संत अन्ना महागिरजाघर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर बिशप बिंसेंट बरवा के धर्माध्यक्षीय समारोह के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी में 25 दिये भी जलाये गए। दीया बिशप बिंसेंट बरवा के अलावे रांची धर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष बिशप फेलिक्स टोप्पो, जशपुर बिशप एमानुएल केरकेट्टा, हजारीबाग बिशप आनंद जोजो, खूंटी बिशप विनय कंडुलना, अम्बिकापुर बिशप अंतोनिस बाड़ा, डाल्टनगंज बिशप थिओडोर मसकरेनहस, गुमला धर्मप्रान्त के प्रशासक लीनुस पिंगल एक्का, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा सहित कई पल्ली के पल्ली पुरोहितों ने जलाया। इसके बाद बिशप विन्सेंट बरवा मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। मिस्सा पूजा के माध्यम से बिशप ने ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया। साथ मनमोहक झांकी की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में विजी फादर इग्नासीयूस टेटे ने बिशप बिंसेंट बरवा का संक्षिप्त जीवन परिचय पढ़कर सुनाया। मंच संचालन फादर फबीयन डुंगडुंग ने किया। मौके पर मिस्सा गीत का संचालन फादर प्रदीप की अगुवाई में किया गया। चर्च परिसर में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी। इसके अलावे लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया जा रहा था।

विधायक व पूर्व मंत्री ने बिशप को दी बधाई

बिशप बिंसेंट बरवा के रजत जयंती समारोह में विधायक भूषण बाड़ा, पूर्व मंत्री एनोस एक्‍का, जिप सदस्य जोसिमा खाखा व भी शामिल हुए। मौके पर विधायक ने बुके देकर बिशप बरवा को सिल्वर जयंती समारोह की बधाई दी। साथ ही बिशप बरवा के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं जिप सदस्‍य अजय एक्‍का, झामुमो जिलाध्‍यक्ष अनिल कंडुलना, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष डेविड एक्‍का ने भी चर्च पहुंच बिशप को बधाई दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें