ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाचार बजते ही गिरने लगे दुकानो के शटर, मिनटो में दिखा सन्नाटा

चार बजते ही गिरने लगे दुकानो के शटर, मिनटो में दिखा सन्नाटा

अनलॉक-2 में सरकार द्वारा 38 घंटे के संपुर्ण लॉकडाउन का असर जिला मुख्यालय में देखने को मिला। शनिवार को शाम चार बजते ही प्रशासन की टीम सडक में उतर गई...

चार बजते ही गिरने लगे दुकानो के शटर, मिनटो में दिखा सन्नाटा
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 12 Jun 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि

अनलॉक-2 में सरकार द्वारा 38 घंटे के संपुर्ण लॉकडाउन का असर जिला मुख्यालय में देखने को मिला। शनिवार को शाम चार बजते ही प्रशासन की टीम सडक में उतर गई और भोंपू के माध्यम से लोगो को दुकान बंद कर घर जाने की अपील की। प्रशासन की टीम को सडक में देखते ही दुकानो के शटर गिरने लगे। देखते ही देखते सडको में सन्नाटा छा गया। एसडीओ महेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ले सरकार ने शनिवार की शाम चार बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक पुर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निर्देश का अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा। इधर शनिवार की शाम सीओ प्रताप मिंज, ईओ देव कुमार राम, थाना प्रभारी दयानंद कुमार, सीआई मनोहर लिंडा निर्देश का अनुपालन करवाते नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें