ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगारथयात्रा में दिखा आस्था का जनसैलाब

रथयात्रा में दिखा आस्था का जनसैलाब

सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...

सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण   क्षेत्रों  में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...
1/ 4सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...
सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण   क्षेत्रों  में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...
2/ 4सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...
सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण   क्षेत्रों  में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...
3/ 4सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...
सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण   क्षेत्रों  में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...
4/ 4सिमडेगा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्‍न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए...
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSun, 15 Jul 2018 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्दुस्तान टीम

जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में रथ यात्रा का त्योहार शनिवार को धुमधाम से मनाया गया। जिले में रथयात्रा के अवसर पर विभिन्न ठाकुरबाड़ी में प्रात: से ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मौके पर जिले के रामरेखाधाम, टुकूपानी, गरजा, कुलूकेरा, जोराम, ताराबोगा, खिजुरटांड, जलडेगा कोनमेरला, परबा, तरगा कुटमाकच्छार, बीरू, तामड़ा, लचरागढ़, भंवरपहाड़ में रथ यात्रा निकाली गई। टुकूपानी स्थित ठाकुरबाड़ी में प्रात: पूजन के बाद मंदिर का पट्ट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। भोग निवेश के बाद वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर बाद ठाकुरबाड़ी-टुकूपानी से मौसीबाड़ी श्रीरामजानकी मंदिर के लिए रथ यात्रा निकाली गई। इस क्रम में खैरनटोली, भट्ठीटोली, नीचे बाजार से लेकर रामजानकी मंदिर तक जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन किया गया। श्रद्धालुओं में भगवान के रथ को खींचने का उत्साह चरम पर रहा। श्रद्धालु हरि बोल के जयकारे के साथ भगवान के रथ को खीचते हुए मौसी बाड़ी ले जा रहे थे। कार्यक्रम में पं. सतीश पाठक, प्रो रामकुमार प्रसाद, प्रो देवराज प्रसाद, रजनीकांत प्रसाद, पवन जैन, महेश, राजन, विकास ठाकुर, संजय ठाकुर, राजेश सिंह, संतोष सिंह, अनुप प्रसाद, कृष्णा कोटवार, संजीत यादव आदि उपस्थित थे।

विधायक ने भी खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ

टुकूपानी जगन्नाथ मंदिर में हरि बोल के जयकारे के साथ विधायक विमला प्रधान ने खींची भगवान की रथ। विधायक विमला प्रधान ने जगन्नाथ मंदिर में जाकर भगवान का दर्शन किया और जिले के अमन चैन शांति सुख और समृद्धि की कामना की। विधायक ने मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी लोगों को रथ यात्रा की शुभकामना दी। मौके पर भाजपा नेता संजय शर्मा, नप उपाध्यक्ष ओपी साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।

मौसीबाड़ी में हुआ महाप्रभु का स्वागत

मौसीबाड़ी श्रीरामजानकी मंदिर में रथ के पहुंचते ही भक्तों ने हरि बोल के नारों से जगन्नाथ महाप्रभु, बड़े भाई बलभद्र और माता सुभद्रा का स्वागत किया। शंख-घंट की आवाजों से वातावरण गुंजायमान रहा। विग्रहों का पूजन और आरती कर उन्हें विशेष कक्ष में आसन दिया गया। यहां नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद घुरती रथयात्रा के दिन महाप्रभु ठाकुरबाड़ी लौटेंगे।

पुलिस प्रशासन चुस्त रहा

रथ यात्रा के मौके पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे। रथ के साथ स्कॉर्ट गश्ती दल के अलावे अनेक जगह स्टैटिक गार्ड की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, सीआई रवि शंकर सिंह, थाना प्रभारी बृज कुमार, टाउन इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद को विधि व्यवस्था को ले दिशा निर्देश देते हुए देखा गया।

भक्तों के बीच खिचड़ी का हुआ वितरण

शनिवार को रथयात्रा निकलने के दौरान शहर के महावीर चौक में भक्तों द्वारा भक्तों के खिचड़ी का वितरण किया गया। मौके पर काफी संख्या में भक्तों ने उपस्थ्तिा होकर प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें