शौंडिक समाज की बैठक में वार्षिक सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा
सिमडेगा में शौंडिक समाज की बैठक होटल अर्पणा पैलेस में हुई। अध्यक्ष अरविंद प्रसाद की अध्यक्षता में पांच जनवरी को होने वाले वार्षिक सम्मेलन और विवाह परिचय कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। सम्मेलन में...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शौंडिक समाज की बैठक रविवार को होटल अर्पणा पैलेस में हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने की। बैठक में पांच जनवरी को शौण्डिक समाज की ओर से होने वाले वार्षिक सम्मेलन सह विवाह परिचय कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम में वैवाहिक परिचय कार्यक्रम का भी आयोजन के साथ-साथ मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समाज में कुरीति एवं समाज के उत्थान सहित कई बिंदुओं को लेकर उक्त सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। मौके पर उड़ीसा के रायबोगा गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव प्रसाद की आकस्मिक निधन पर समाज की ओर से 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मुख्य रूप से अमित रंजन, हलधर प्रसाद, अनूप प्रसाद, हितेंद्र प्रसाद, शशि प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, अनिल प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, विकास साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।