ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाट्रूनेट लैब बंद होने पर एसडीओ ने कर्मियों को लगाई फटकार

ट्रूनेट लैब बंद होने पर एसडीओ ने कर्मियों को लगाई फटकार

एसडीओ महेन्द्र कुमार ने रविवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ट्रूनेट लैब में समय पर जांच नहीं करने एवं रविवार को...

ट्रूनेट लैब बंद होने पर एसडीओ ने कर्मियों को लगाई फटकार
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSun, 13 Jun 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा (बानो)। प्रतिनिधि

एसडीओ महेन्द्र कुमार ने रविवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ट्रूनेट लैब में समय पर जांच नहीं करने एवं रविवार को बन्द रखने की शिकायत पर लैब की जांच की। जांच के दौरान एसडीओ ने सूचना को सही पाते हुए कर्मियो को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आगे इस लैब से सबंधित शिकायत मिलने पर कडी कार्रवाई करने की बात कहते हुए उन्होंने समय पर सैम्पल जांच की रिपोर्ट ग्रामीणों को मिले सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया। छत में टारकोलिन कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने चिल्ड्रेन कोविड वार्ड का भी निरीक्षण करते हुए कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। भूमि से संबंधित वादों को ससमय निष्पादन करने की बात कही। अवैध जमाबंदी के दस्तावेजों की जांच की। इस क्रम में विभिन्न संचिकाओ का अवलोकन किया। सीओ से जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसे निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होने कोलेबिरा अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें