ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाएसडीओ ने चलाया विशेष मास्क चेकिंग अभियान

एसडीओ ने चलाया विशेष मास्क चेकिंग अभियान

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर गुरुवार को शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा विशेष मास्क चेंकिंग अभियान चलाया गया। मौके पर एसडीओ महेन्‍द्र कुमार ने...

एसडीओ ने चलाया विशेष मास्क चेकिंग अभियान
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 25 Jun 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर गुरुवार को शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा विशेष मास्क चेंकिंग अभियान चलाया गया। मौके पर एसडीओ महेन्‍द्र कुमार ने शहरी क्षेत्र के बाजार टांड़ में मास्क के उपयोग तथा सामाजिक दूरी के अनुपालन को सुनिश्चित कराने हेतु विशेष अभियान चलाते हुए शहर का भ्रमण करते हुए मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्‍होंने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत बिना मास्क के बाइक सवार चालकों से फाइन किया जा रहा है एवं सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन न करते हुए ज़्यादा सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों पर भी जुर्माना किया जा रहा है। डीपीओ शहजाद परवेज और बीडीओ विवेक कुमार भी उपस्थित थे।

शराबियों व शराब बिक्रेताओं में मची भगदड़

मास्‍क चेकिंग अभियान के दौरान एसडीओ दोपहर करीब दो बजे जैसे की बाजारटांड पहुंचें। शरराबियों और शराब विक्रेताओं में अधिकारियो के आने की भनक मिलते ही भगदड़ मच गई। शराब बेचने वाली महिलाएं एवं पुरुष अपना थैला लेकर भागते नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें