ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाएसडीओ ने किया भारतीय शिल्प, व्यापार मेला का उदघाटन

एसडीओ ने किया भारतीय शिल्प, व्यापार मेला का उदघाटन

प्रखंड मुख्‍यालय में शुक्रवार को भारतीय शिल्‍प व्‍यापार मेला का उदघाटन किया गया। मेला का उदघाटन एसडीओ कुंवर सिंह पाहन, बीडीओ एस बडाईक, सीओ प्रताप मिंज,बानो बीडीओ समीर खलखो ने संयुक्‍त रुप से दीप...

एसडीओ ने किया भारतीय शिल्प, व्यापार मेला का उदघाटन
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 14 Dec 2019 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्‍यालय में शुक्रवार को भारतीय शिल्‍प व्‍यापार मेला का उदघाटन किया गया। मेला का उदघाटन एसडीओ कुंवर सिंह पाहन, बीडीओ एस बडाईक, सीओ प्रताप मिंज,बानो बीडीओ समीर खलखो ने संयुक्‍त रुप से दीप जलाकर उदघाटन किया। मौके पर एसडीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार का मेला का आयोजन कोलेबिरा में पहली बार किया जा रहा है। मेले के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की हस्त शिल्पकार, कारीगर को लाभ मिलेगा। क्योंकि वैसे कारीगर एवं शिल्पकार अच्छी बाजार नहीं मिलने के कारण अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन नहीं कर पाते जिससे उन्हें किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाता है। 15 दिवसीय मेले में ग्रामीण क्षेत्र के महिला समूह को मोमबत्ती, सूत कताई, लाह उत्पाद के अलावे अन्य प्रकार के वस्तु बनाने मुफ्त में उपलब्‍ध कराएगी। बताया गया कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान मुफ्त में भोजन भी दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इस का लाभ उठाकर अपने आप को स्वावलंबी बनाएं। मेले के संचालक जितेंद्र रजक ने बताया कि मेले में देश के सभी राज्यों के बने उत्पादों का स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में बांस की बनी वस्तु, खादी एवं सिल्क के वस्त्र, लाह के बने श्रृंगार, खादी के वस्त्रों, फलों के अचार, उन्नी वस्त्रों के स्टॉल क्या लाए बच्चों के खेलने के लिए मिकी माउस झूला आदि लगाए गए हैं। इस अवसर पर मेला संचालक धर्मेंद्र चौधरी, एकबाल अहमद, भीष्म नारायण सिंह, ललन सिंह, संजय टोप्पो, समीर मियां के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें