ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगामांदर की थाप पर झूमा सिमडेगा

मांदर की थाप पर झूमा सिमडेगा

प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय में मंगलवार को धूमधाम के साथ किया गया। मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सभी जाति और धर्म के लोगो ने भाग लेकर जिले के सम्प्रदायिक रिश्ते के...

मांदर की थाप पर झूमा सिमडेगा
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 21 Mar 2018 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय में मंगलवार को धूमधाम के साथ किया गया। मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सभी जाति और धर्म के लोगो ने भाग लेकर जिले के सम्प्रदायिक रिश्ते के डोर को मजबूत कर दी।

शोभायात्रा का शुभारंभ मंगलवार की दोपहर दिन के दो बजे सलडेगा सरना स्थल से प्रारंभ हुआ। इससे पूर्व दिन के11 बजे सरना स्थल केसमीप पूजन अनुष्ठान बाबुलाल पाहन एवं बैगा केद्वारा किया गया। पूजन कार्य समाप्त होने केबाद उपस्थित श्रद्धालुओ केबीच प्रसाद वितरण,भजन एवं बाहर से आए दल द्वारा अखाड़ा नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर जिले में आनंद और उत्साह का माहौल बना रहा। बाबूलाल पाहन और बैगा ने अक्षत, पुष्प आदि अर्पित कर सबों के लिए सुख-शांति की प्रार्थना की। सलडेगा केसरना स्थल से भव्य शोभायात्रा निकली। मांदर की थाप पर लोग झूमते थिरकते रहे। लोक गीतों से वातावरण गूंजायमान रहा। शहर के कई लोगो और संस्थाओ ने जुलूस का स्वागत किया और जुलूस में शामिल लोगो ने उन्हे गुलाल लगाकर सरहुल की बधाई दी। यह दृश्य सचमुच खुशनुमा लग रहा था। इस वर्ष बडाईकसमाज भी शोभायात्रा में शामिल होकर लोगो को सरहुल की शुभकामना दी। शहर केमुख्य पथों का परिभ्रमण कर शोभायात्रा सरना स्थल पहुंची। आयोजन में समिति के अध्यक्ष हरिशचंद्र भगत, मनोज उरांव, विजय उरांव, गुडलू उरांव, बाबूलाल पाहन धर्मेन्द्र उरांव, मीठू उरांव, सुधीर उरांव, अशोक उरांव, संजीत उरांव, सोनू उरांव, प्रकाश उरांव, डॉली उरांव बडाईक समाज के जिलाध्यक्ष कृष्णा बडाईक, विद्या बडाईक, राजेन्द्र साहू, बसंत बा आदि की सहभागिता रही। सदर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पुरे मुस्तैद नजर आए। इनके नेतृत्व में पुलिस बल जुलूस के साथ चल रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें