ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाप्राकृतिक से जुडी चीजो को सुंदर नक्काशी देने में जुटी ग्रामीण महिलाएं

प्राकृतिक से जुडी चीजो को सुंदर नक्काशी देने में जुटी ग्रामीण महिलाएं

सिमडेगा जिले की ग्रामीण महिलाएं पिछले कई दशकों से जंगल का पत्ता तोड़ पतल और दोना बना रही हैं और अपने परिवार व बच्‍चों का लालन पालन बेहतर तरीके से करती आ रही हैं। जिले में पत्ते से बने पतल व दोना की...

प्राकृतिक से जुडी चीजो को सुंदर नक्काशी देने में जुटी ग्रामीण महिलाएं
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 10 Jul 2018 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा छोटू बड़ाईककहते हैं हाथों में हुनर हो, तो जिदंगी के दो पल शान-सौकत व बेहतर तरीके से जीया जा सकता है। खास कर महिलाओं के हाथों में अगर यह हुनर आ जाए तो प्राकृतिक से जुड़ी तमाम चीजों को सुंदर नकासी दे सकती है। वहीं हुनर को अजमाते हुए सिमडेगा जिले की ग्रामीण महिलाएं पिछले कई दशकों से जंगल का पत्ता तोड़ पतल और दोना बना रही हैं और अपने परिवार व बच्‍चों का लालन पालन बेहतर तरीके से करती आ रही हैं। जिले में पत्ते से बने पतल व दोना की मांग भी काफी है। पतल की मांग ज्‍यादा होने से गांव की ठेपा छाप महिलाएं सखुआ पेड़ के पते को जोड़ कर पतल बनाने में ब्‍यस्‍त है। भले ही ये महिलाएं अनपढ़ हों पर इनके ठेपा छाप हाथों ने एक एक पता को जोड़कर सुंदर नक्‍कासी दे पतल बनाती है। साथ ही पतल को बाजार में बेच कर अच्‍छा मुनाफा कमाती है और बेहतर जिंदगी जीती है। अपनी हाथ की हुनर की बदौलत अपना और अपने परिवार को भरण पोषण आराम से कर रही है। साथ ही साथ अपने बच्‍चो को बेहतर तालिम भी दे रही है। कई रास्‍ते हैं जीवन को संवारने का, सीख लो तुम भी हुनर पता को जोड़ने कापतल बना रहीं अनपढ़ महिलाओं का कहना है कि जिंदगी को सवारने का कई रास्‍ते हैं, आ तुम भी सीख लो हुनर एक पता को दूसरे पता से जोड़ने का। ताकि जिंदगी के दो पल अराम और खुशी से बिताया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें