रेलवे ट्रैक में गिरा चट्टान, रेल का परिचालन हुआ बाधित
जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हटिया राउरकेला रेल खंड स्थित कनोरवा एवं टाटी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 537-8 के पास...

बानो प्रतिनिधि
जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हटिया राउरकेला रेल खंड स्थित कनोरवा एवं टाटी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 537-8 के पास रेलवे लाइन में एक चट्टान की गिर जाने से रेलवे परिचालन बाधित हो गया था। बताया गया कि बुधवार की शाम रेलवे लाइन में चट्टान के गिरने से रेलवे परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था। इसके बाद विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे लाइन में गिरे चट्टान को हटाया गया और रेलवे परिचालन शुरू कराया गया। बताया गया कि चट्टान को हटाने में मजदूरों को पूरी रात लग गई। गुरुवार की सुबह रेल का परिचालन शुरू हुआ। ईधर बताया गया कि गुरुवार को पुरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का परिचालन स्थगित किया गया है।
लगभग डेढ़ घंटा बाधित थी रेलवे परिचालन: स्टेशन मास्टर
स्टेशन मास्टर सुधीर अनिल तिग्गा ने कहा कि रेलवे ट्रेक में चट्टान गिरने के कारण लगभग डेढ़ घंटा रेलवे का परिचालन बंद हुआ था। उन्होने बताया कि बुधवार की रात ही ट्रेक से चट्टान को हटा कर लाईन क्लीयर कर दिया गया था।
