ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगासांस लेने में तकलीफ के बाद कोरोना संक्रमित मरीज को किया गया रिम्स रेफर

सांस लेने में तकलीफ के बाद कोरोना संक्रमित मरीज को किया गया रिम्स रेफर

पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित कोविड-19 सेंटर में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे एक मरीज को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद बुधवार को रिम्स रेफर किया गया...

सांस लेने में तकलीफ के बाद कोरोना संक्रमित मरीज को किया गया रिम्स रेफर
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 03 Sep 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित कोविड-19 सेंटर में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे एक मरीज को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद बुधवार को रिम्स रेफर किया गया है। सीएस डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि शहर के एक कोरोना संक्रमित मरीज को सोमवार की शाम संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज ने बुधवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की जिसके बाद तुरंत संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। विदित है कि इससे पूर्व भी शहर के एक ही मरीज को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी। जिसे रिम्स रेफर किया गया था और रिम्स में ही इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी। इधर लोगों ने सदर अस्पताल में बने दस बेड के आइसोलेशन सेंटर को अब तक शुरू नहीं किए जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की है। लोगों ने कहा कि डीसी सुशांत गौरव और एसडीओ कुंवर सिंह पाहन के द्वारा भी पिछले दिनों अस्पताल का निरीक्षण कर आइसोलेशन वार्ड को तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद आइसोलेशन वार्ड को शुरू नहीं किया जाना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें