ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाडिजिटल एजुकेशन सहित पुस्तक एवं ड्रेस वितरण की हुई समीक्षा

डिजिटल एजुकेशन सहित पुस्तक एवं ड्रेस वितरण की हुई समीक्षा

डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। जिला शिक्षा स्थापना समिति, डिजिटल एजुकेशन सहित...

डिजिटल एजुकेशन सहित पुस्तक एवं ड्रेस वितरण की हुई समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 02 Jun 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि

डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। जिला शिक्षा स्थापना समिति, डिजिटल एजुकेशन सहित पुस्तक एवं ड्रेस वितरण की समीक्षा की। उन्होने जिले में शिक्षकों सहित सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सूची अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग में बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले शिक्षक एवं कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा। डीसी ने कस्तुरबा विद्यालय में नामांकन को लेकर आवश्यक बैठक बुधवार को आयोजित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होने कहा कि जिला पुस्तकालय के जीर्णाद्धार का कार्य प्रगति पर है। शिक्षा पदाधिकारी पुस्तकालय में पठन-पाठन करने आने वाले लाभार्थियों के साथ बैठक कर जिला लाईब्रेरी में महत्वपूर्ण किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सरकारी विद्यालय के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाले पुस्तक एवं ड्रेस की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने डीजिटल एजुकेशन के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को शत प्रतिशत जोड़ते हुए शिक्षण कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होने वाटसअप ग्रुप से 10 जून तक विद्यालय वाईज 60 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ हीं डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने में लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई करने की भी बात कही। उन्होने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया है। बैठक में एसी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, डीईओ सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें