ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाअवैध शराब बिक्री पर रेंगारिह और कोलेबिरा पुलिस ने मारा छापा

अवैध शराब बिक्री पर रेंगारिह और कोलेबिरा पुलिस ने मारा छापा

लोकडाउन फेज-2 को सख्‍ती से पाहल करवाने के उद्देश्‍य से कोलेबिरा पुलिस ने शनिवार को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डोमटोली पंचायत के कई गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। मौके पर...

अवैध शराब बिक्री पर रेंगारिह और कोलेबिरा पुलिस ने मारा छापा
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 25 Apr 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकडाउन फेज-2 को सख्‍ती से पाहल करवाने के उद्देश्‍य से कोलेबिरा पुलिस ने शनिवार को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डोमटोली पंचायत के कई गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। मौके पर अवैध महुआ जावा को नष्‍ट किया गया। वहीं घरों में रखे देशी शराब और हडि़या को भी पुलिस द्वारा बहाया गया। मौके पर शराब बिक्री करने वाले लोगों को भविष्‍य में शराब की बिक्री नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। इधर रेंगारिह थाना प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी ने थाना क्षेत्र के विभिन्‍न क्षेत्र में जाकर अवैध शराब बिक्री को लेकर छापामारी अभियान चलाया। मौके पर उन्‍होंने महुआ जावा को नष्‍ट करते हुए लोगों को शराब बिक्री नहीं करने की सख्‍त चेतावनी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें