हॉकी प्रतियोगिता में खूंटीटोली की टीम बनी विजेता
रौतिया समाज का तीन दिवसीय सम्मेलन पालेमुंडा गांव में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में अतिथियों ने समाज की भाषा और संस्कृति को बचाने पर जोर दिया। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,...

बोलबा, प्रतिनिधि। रौतिया समाज का तीन दिवसीय सम्मेलन पालेमुंडा गांव में समापन हुआ। समापन समारेाह में समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक, स्नेहलता केरकेट्टा और सरस्वती शिशु मंदिर वनदुर्गा के प्रधानाचार्य जगरनाथ सिंह उपस्थिति थे। मौके पर अतिथियों ने समाज को संगठित रहने पर जोर देते हुए समाज की भाषा, संस्कृति को बचाए रखने की बात कही। इसके बाद हॉकी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें किरेलेगा बनाम खूंटी टोली के बीच मैच खेला गया। जिसमें खूंटी टोली 1-0 से जीत दर्ज की। वही पुल बी में मच्छकट्टा बनाम घोघया के बीच मैच खेला गया। जिसमें घोघया 2-0 से जीत दर्ज किया। वंही पुरुष फुटबॉल में पोगलया बनाम सीजी 11 केरया के बीच मैच खेला गया। जिसमें सीजी 11 केरया ने 1-0 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीतांबर सिंह, दिलीप सिंह, देव कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, हुक्मजीत सिंह, केसरी सिंह, जहुरन सिंह, रामजतन सिंह, संतोष सिंह, भरत सिंह, रविंद्र सिंह आदि सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।