Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाRautia Community Protests in Bano for ST Status and Land Inclusion in CNT Act

विभिन्न मांगों को लेकर रौतिया समाज ने किया धरना प्रदर्शन

गुरुवार को बानो प्रखंड मुख्यालय में रौतिया समाज ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मुख्य मांगों में समाज को एसटी का दर्जा और जमीन को सीएनटी में शामिल करना शामिल था। प्रदेश अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 29 Aug 2024 03:10 PM
हमें फॉलो करें

बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को रौतिया समाज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बताया गया कि धारणा प्रदर्शन रौतिया समाज के लंबित मांग एवं गांव की समस्या को लेकर किया गया था। जिसमें रौतिया समाज में अपने लंबित मांगों लेकर बताया कि हमारे समाज को एसटी का दर्जा मिले, और समाज के जमीन को सीएनटी में शामिल करने को लेकर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा रौतिया समाज की लंबित मांग को लेकर नजर अंदाज कर रही है। जिससे समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। मौके पर ओमप्रकाश साय, प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह, लालदेव सिंह, केंद्रीय महासचिव आजाद सिंह, प्रदेश सचिव सालिक राम सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, युवा समिति अध्यक्ष हफिंदर सिंह, तारावती देवी, नीलम देवी सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें