Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsPublic Court Held in Simdega DC Addresses Local Issues and Complaints

डीसी के जनता दरबार में फरियादियों की रही भीड़

सिमडेगा में डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। आमजनों ने अवैध कब्जा, भारी बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा, आवास योजना, और दुकानदारों की समस्याएं डीसी के सामने रखीं। डीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 25 July 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
डीसी के जनता दरबार में फरियादियों की रही भीड़

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सुदूरवर्ती इलाकों से आए आमजनों ने अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं। डीसी ने सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिया। जनता दरबार में विभिन्न विषयों से संबंधित समस्याएं सामने आईं। इसमें जमीन पर अवैध कब्जा, भारी बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिलाने, जमीन के आपसी बंटवारे, आवास योजना का लाभ, अग्नि पीड़ित दुकानदारों को नगर परिषद से नई दुकान उपलब्ध कराने, जमीन एवं घर से बेदखल करने, साप्ताहिक बाजार में दुकान नहीं लगाने देने, प्रज्ञा केंद्र संचालन हेतु आईडी उपलब्ध कराने, छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाने और पीला राशन कार्ड बनाने जैसे मामले शामिल थे।

जनता दरबार में दुकान नहीं लगाने देने को लेकर कई दुकानदारों ने नप के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा। इस पर डीसी ने बाजार में केवल निर्धारित एवं खाली स्थान पर ही दुकानें लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क किनारे या सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही। जनता दरबार में लगभग 20 लोगों ने अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं। मौके पर एसी ज्ञानेन्द्र, नप प्रशासक समीर बोदरा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।