रक्त उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित हुए अलफलाह सोसाईटी के अध्यक्ष
अल-फलाह सोसाइटी ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष खुबैब शाहिद को सीएम हेमंत सोरेन ने रक्त उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।
अल-फलाह सोसाइटी ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष खुबैब शाहिद को सीएम हेमंत सोरेन ने रक्त उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया। मौके पर सीएम ने कहा के राज्य में रक्तदानियों एवं रक्तदान वीरों को बराबर सम्मान दिया जाएगा। मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने भी खुबैब शाहिद को बधाई दी। इधर सोसाइटी ने भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान हर एक कार्यकर्ता के नि:स्वार्थ भाव का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह जीने के लिए हर सांस मायने रखती है, उसी तरह जरुरतमंद के लिए रक्त की हर बुंद मायने रखती है। उन्होने कहा कि सीएम के द्वारा सम्मान मिलने से सोसाइटी के सदस्यो का हौसलाअफजाई हुआ हैँ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।