दो विकेट से जीता अमृता क्लब बोलबा
प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन 5 का फाइनल मैच बादशाह क्लब सिमडेगा और अमृता क्लब बोलबा के बीच खेला गया। बादशाह क्लब ने 83 रन बनाए, जबकि अमृता क्लब ने 84 रन बनाकर जीत दर्ज की। विजेता को 20 हजार और शील्ड दी...

बोलबा, प्रतिनिधि। प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन 5 का शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच बादशाह क्लब सिमडेगा और अमृता क्लब बोलबा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बादशाह क्लब ने 8 विकेट पर 83 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए अमृता क्लब बोलबा ने 8 विकेट पर 84 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैच में बेस्ट बॉलर का खिताब चंद्र, बेस्ट कीपर का अवार्ड चुनु, मैच ऑफ़ द सीरीज सचिन और मैन ऑफ द मैच आयुष को दिया गया। विजेता को 20 हजार और शील्ड दिया गया। वही उपविजेता को 10 हजार रुपए और शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुखिया सुरजन बड़ाइक ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। सफल बनाने में समिति के चंद्रशेखर सिंह, पुनीत कुमार सिंह, अश्रु लोहारा, राज सिंह,परमानंद बड़ाइक ,लोकेंद्र सिंह आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।