ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाहोम क्वारेंटाईन कर रहे लोगो के घर के बाहर लगाया गया है पोस्टर

होम क्वारेंटाईन कर रहे लोगो के घर के बाहर लगाया गया है पोस्टर

डीसी एमके बरणवाल ने बताया किे जिले में बाहर के राज्‍यो से आने वाले करीब 1700 लोगो को चिंहित करते हुए उन्‍हे होम क्‍वांरेंटाईन कराया गया...

होम क्वारेंटाईन कर रहे लोगो के घर के बाहर लगाया गया है पोस्टर
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 27 Mar 2020 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

डीसी एमके बरणवाल ने बताया किे जिले में बाहर के राज्‍यो से आने वाले करीब 1700 लोगो को चिंहित करते हुए उन्‍हे होम क्‍वांरेंटाईन कराया गया है। डीसी ने बताया कि होम क्‍वारेंटाईन कर रहे लोगो के घर के बाहर पोस्‍टर भी लगाया गया है ताकि गांव के लोग संबंधित व्‍यक्ति से मिलने जुलने में परहेज करे। उनहोने बताया कि इसके लिए कंट्रोल रुम का गठन किया गया है। कंट्रोल रुम में 84 कर्मियों को प्रतिनियुक्‍त किया गया है। उक्‍त कर्मी प्रतिदिनि सुबह नौ बजे से आठ बजे के बीच बाहर से आए लोगों को फोन करेगे और कोरोना के प्रकोप से संबंधित लक्षणों की जानकारी प्राप्त की जाएगी। डीसी ने बाहर से आने वाले व्यक्ति एवं उनके परिजनों को किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर नहीं जाने से वर्जित किया है। ऐसे व्यक्तियों के लिए लॉकडाउन में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराई जाएगी। परन्तु जिला में प्रवेश होने के 14 दिनों तक उन्हे घर में हीं रहना है। संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें विशेष ईलाज हेतु मेडिकल टीम के द्वारा लाया जायेगा। बाहर से आने वाले व्यक्तियों के हाथ में जिला में प्रवेश तिथि के साथ मोहर लगाया जा रहा हैं। इस कार्य के लिए ग्राम, वार्ड, पंचायत एवं प्रखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जो प्रखण्ड एवं अपने क्षेत्र अन्तर्गत ऐसे लोगो की पहचान करेंगें तथा उन्हे 14 दिनों तक अपने घरों में रहने हेतु सुनिश्चित करेंगे। इधर गुरुवार को डीसी एमके बरणवाल की अध्यक्षता में जिला कन्ट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डीसी ने सभी कर्मियों को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक समाहरणालय स्थित कन्ट्रोल रूम में रहने का निर्देश दिया। कन्ट्रोल रूम में प्रवेश करने से पूर्व सभी कर्मियों को हैंडवॉश करने का निर्देश दिया। साथ ही मास्क का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया। -

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें