ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाचार उग्रवादियो को पुलिस ने भेजा जेल

चार उग्रवादियो को पुलिस ने भेजा जेल

बानो थाना क्षेत्र स्थित कनरवां /जामबेडा जंगल में पुलिस और उग्रवादियो के बीच हुए मुठभेड के बाद गिरफतार चार उग्रवादियो को जेल भेज दिया...

चार उग्रवादियो को पुलिस ने भेजा जेल
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 25 Mar 2020 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

बानो थाना क्षेत्र स्थित कनरवां /जामबेडा जंगल में पुलिस और उग्रवादियो के बीच हुए मुठभेड के बाद गिरफतार चार उग्रवादियो को जेल भेज दिया है। एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र निवासी हिंदुआ होरो, रंजीत गोप, तुपूदाना थाना क्षेत्र निवासी आशीष लिंडा और बानो निवासी राजकिशोर सिंह को गिरफतार किया है। उक्‍त उग्रवादियो के पास से हथियार,गोली, मोबाईल फोन और दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली सामग्रियो को भी बरामद किया गया है। गिरफतार उग्रवादियो के खिलाफ बानो थाना में कांड संख्‍या 17/20 के तहत आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 212, 216, 120 बी, 353, 333, 307, 25 वन- एबी, 27, 35 आर्म्‍स एक्‍ट और 17 सीएलए एक्‍ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि उग्रवादियो के साथ हुए मुठभेड में बानो अंचल के सीआई आलोक सिंह, थाना प्रभारी प्रभात कुमार के अलावे झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें