युवक ने बीच बाजार में युवती के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
कोलेबिरा में एक युवक ने युवती दीपा होरो के साथ बाजार में मारपीट की। दीपा, क्रिसमस मनाने आई थी और विवाद के दौरान सुभाष कंडुलना ने उसे घायल कर दिया। इलाज के लिए दीपा को रिम्स भेजा गया। उसके पिता की...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। बीच बाजार में युवती के साथ मारपीट करने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया गया कि जलडेगा प्रखंड स्थित सिलिंगा तुलसीबेड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय दीपा होरो क्रिसमस त्योहार मनाने के लिए अपने परिजन के घर टुटीकेल गांव आई थी। इसी क्रम में दीपा गांव के ही एक युवक सुभाष कंडुलना के साथ शुक्रवार को कोलेबिरा बाजार घुमने के लिए गई। बाजार में किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया और आवेश में आकर सुभाष ने बाजार में ही दीपा के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। इलाज के क्रम में दीपा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इसके बाद दीपा के पिता कुंदई होरो के लिखित शिकायत पर पुलिस ने कांड संख्या 81/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।