ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाभूकंप की अफवाह से रात भर परेशान रहे लोग

भूकंप की अफवाह से रात भर परेशान रहे लोग

गुरुवार की रात भूकंप आने की अफवाही सूचना के बाद जिला मुख्‍यालय के लोग परेशान रहे। बताया गया कि शहर के भठठीटोली, बीच मुहल्‍ला, खैरनटोली एवं कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में गुरुवार की देर रात भूकंप आने की...

भूकंप की अफवाह से रात भर परेशान रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 27 Mar 2020 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार की रात भूकंप आने की अफवाही सूचना के बाद जिला मुख्‍यालय के लोग परेशान रहे। बताया गया कि शहर के भठठीटोली, बीच मुहल्‍ला, खैरनटोली एवं कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में गुरुवार की देर रात भूकंप आने की अफवाह तेजी से फैली। अफवाह के बाद कई लोग अपने घरो से निकल कर सडक पर आ गए थे। लोगो ने बताया कि अफवाही सूचना के तहत रात एक बजे भूकंप आने की बात कहते हुए लोगो से घर से बाहर निकलने की अपील की गई थी। जिसके बाद कई लोग घर से बाहर निकलकर उक्‍त सूचना अपने दोस्‍तो एवं परिजनो को भी घर से बाहर निकलने की बात कही। करीब एक घंटे तक लोग घर से बाहर रहे और फिर इसके बाद वापस अपने घर गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें