ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगापंचायत ने महिला के सिर के बाल को काटकर गांव में घुमाने का सुनाया फरमान

पंचायत ने महिला के सिर के बाल को काटकर गांव में घुमाने का सुनाया फरमान

थाना क्षेत्र के कोंबोकेरा गांव में डायन बिसाही के आरोप मे एक महिला के सिर के बाल को काटकर गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। थाना प्रभारी रामेश्‍वर भगत ने बताया कि उन्‍हें सूचना मिली थी कि...

पंचायत ने महिला के सिर के बाल को काटकर गांव में घुमाने का सुनाया फरमान
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 22 Sep 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के कोंबोकेरा गांव में डायन बिसाही के आरोप मे एक महिला के सिर के बाल को काटकर गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। थाना प्रभारी रामेश्‍वर भगत ने बताया कि उन्‍हें सूचना मिली थी कि कोबोकेरा गांव में गांव की महिलाओ के द्वारा ही एक महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए उसका बाल काटा गया। और पूरे गांव में घुमाया गया। उन्‍होने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे सेामवार को गांव पहुंचे थे। वहां काफी पुछताछ करने के बाद ग्रामीणो ने दबे जुबान बताया कि डायन बिसाही करने वाली एक महिला के खिलाफ गांव के महिलाओ की पंचायती हुई थी। पंचायत में बताया गया था कि पिछले दिनो गांव में एक मौत हुई थी। मौत के पीछे महिला के द्वारा जादू टोना किए जाने की शिकायत बैठक में हुई। जिसके बाद पंचायत ने महिला का सिर का बाल काटकर गांव में घुमाने की सजा सुनाई। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि वे पीडित महिला से मिलकर उसे न्‍याय देने की बात कही हे। उनहोने कहा कि महिला से घटना के संबंध में लिखित शिकायत करने के लिए कहा गया है। थाना प्रभारी के अनुसार सोमवार की देर शाम तक पीडित महिला के द्वारा थाने में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें