सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
जिला स्तरीय मॉनिटिंग समिति की बैठक बुधवार को पीडीजे कुमार कमल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 30 जनवरी को जिले के सभी प्रखंडो में आयोजित होने वाले विधिक सेवा सह सशिक्तकरण शिविर लगाने पर चर्चा की गई। बैठक में मो सहजाद परवेज को शिविर के सफलता पुर्वक आयोजन के लिए जिले का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया। बताया गया कि शिविर के माध्यम से लोगो को कानून के प्रति जागरुक करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओ का लाभ दिया जाना है। बैठक में उपस्थित डीसी सुशांत गौरव ने सभी विभाग के अधिकारियो को शिविर के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लाभुको को शिविर के माध्यम से योजनाओ का लाभ देने का निर्देश दिया। बैठक में एसपी डा शम्स तबरेज, सीएस डा पीके सिंहा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।